मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को निसंकोच रहकर अपनी बात रखने को किया प्रेरित

हाथरस। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा श्री नेहरू स्मारक भगवान दास इंटर कॉलेज मैंडू में कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने बच्चों से संबंधित किशोर न्याय अधिनियम 2015, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न वन स्टॉप सेंटर, ,चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 (1098), 181 के साथ पोक्सो एक्ट 2012 के बारे में बच्चों का संरक्षण करने, दुर्व्यवहार एवं शोषण रोकने हेतु कहा कि बच्चों के साथ दुर्व्यवहार एवं शोषण करने वाले अधिकतर उनके रिश्तेदार या जान पहचान वाले ही होते हैं जिससे बच्चे संकोच बस अपनी बात कह नहीं पाते और उनका शोषण होता रहता है, साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की बच्चों को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी देना अति महत्वपूर्ण है जिससे बच्चे अपने आप को विषम परिस्थितियों में बचने एवं विरोध करने हेतु सक्षम हो सकें और कोई अप्रिय घटना की तत्काल सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया । सुश्री अनामिका सिंह अधिशासी अधिकारी मेडू द्वारा बताया गया कि बालिकाएं स्वयं समर्थ हैं वह अपनी शक्तियों को पहचाने और निरंतर उन्नति प्रयास करें किसी अप्रिय घटना की स्थिति में उन्हें पूर्ण सामर्थ्य विरोध करना चाहिए तथा सामाजिक सहायता के लिए आवाज उठानी चाहिए साथ ही नारी सम्मान व नारी सशक्तिकरण के बिषय पर चर्चा की। एसआई अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी मेडू द्वारा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, 1090 के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही बालिकाओं को निसंकोच रहकर अपनी बात रखने को प्रेरित किया।
श्रीमती प्रतिष्ठा शर्मा सामाजिक कार्यकर्ती द्वारा कन्या सुमंगला योजना की समस्त श्रेणियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य श्री शिवराज कुमार राजपूत द्वारा बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों को बिषम परिस्थितियों में प्रयोग करने और किसी बहकावे में ना आने हेतु बालिकाओं को प्रेरित किया। जिसमें मुख्य रूप से ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत संचालन अध्यापक डॉ गणेश चंद्र वशिष्ठ जी ने किया गौरव पाठक जी का प्रभावशाली उद्बोधन रहा सहयोग में अहम भूमिका समाजसेवी दुष्यंत वर्मा की रही उपस्थित सभी अध्यापक परिवार आर के सिंह राजपूत सुरेश चंद राजपूत संजीव राजू दिवाकर जितेंद्र कुमार श्रीमती सुनीता शर्मा श्रीमती देव की रानी श्रीमती कल्पना गुप्ता श्रीमती मीना श्रीमती ज्योति राजपूत सुश्री जय श्री शर्मा एवं फराज खान तथा कश्यप टेंट हाउस आदि रहे ।

error: Content is protected !!