कोविड 19 हैल्प डैस्क सैंन्टर ‌का संचालन कर रही रावत शिक्षा समिति

हाथरस। कोविड 19 हैल्प डैट सैन्टर सैनैटाईजर, मांस्क दो गज दूरी है जरूरी बचाव ही इलाज है , उक्त कार्य क्रम रावत शिक्षा समिति दिव्यांग विषेश आवासीय विध्यांलय प्रशिक्षण केन्द्र दिव्यांजन विकाश संगठन हाथरस अध्यक्ष डा एम एल रावत सदस्य पूर्वोउत्तर रेलवे व्यूरो चीफ दैनिक‌ जिलाटाइम्स राजमाला जिलाअध्यक्ष दिव्यांग विकाश संठगन द्वारा जनपद के रेलवे स्टेशन हाथरस सिटी पर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्टेशन प्रभारी समस्थ स्टाप आर पी एफ जी आर पी स्टाप व डी‌ सी आई सी भागचंद मीन इस अवसर पर डॉ एम एल रावत ने कहा कि उक्त वायरस मानव जाति के जीवन पर जानलेवा प्रहार कर एक एक स्वाश को तरसा देता है ‌जव तक दवा नहीं बचाव ही इलाज है संस्था द्वारा जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड 19 हैल्प डैस्क सैंन्टर ‌का संचालन कर रही हैं विभाग द्वारा कर्मचारियों की कमी ‌ को देखते हुए संस्था द्वारा यह सैंटर स्थापित करने की कोशिश की है जिसमें ओ सैनाटायजर के साथ मांक्स वोक्श भी लगाया गया है जिससे उचित दूरी के साथ पेर से दवा सैनैटायजर कर माक्स‌ न होने पर स्वम वोक्स में से लेसंक्ता है इसमें किसी कर्मचारी की‌‌ जरूरत नहीं होगी संस्था द्वारा यह सैंटर स्थापित कराने के लिए के‌ मो 9837181987 पर सम्पर्क करें और विभाग द्वारा अनुरोध पत्र देना होगा संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत सदस्य पूर्वोउत्तर रेलवे के होने के कारण पुर्व से ही संन्चालन कर रही है अव मथुरा से वरेली के बढ़े स्टशनो पर शुभारंभ कर रही है इसी‌ क्रम् में हाथरस व मथुरा से शुभारंभ किया ।
सयोगी टीम में राजमाला जिला अध्यक्ष दिव्यां जन विकाश संगठन अमन कुमार पाराशर शुशील कुमार उर्फ टिंकल बर्मा एड राजेश उपाध्याय एड सतीश उपाध्याय महावीर प्रसाद गोतम पीयूष रावत राधा रानी रावत आदि थे।

error: Content is protected !!