शासन स्तर के नोडल अधिकारी धान क्रय केन्द्रो का करेगें निरीक्षण

हाथरस । वित्तीय वर्ष 2020-21 में क्रय केन्द्रों पर की जा रही धान खरीद की प्रगति की समीक्षा बैठक कैम्प सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि उठान किसी भी दशा में बांधित नही होना चाहिए एवं क्रय केन्द्रो पर बोरों आदि की समस्या नही होनी चाहिए। जनपद स्तरीय तैनात नोडल अधिकारी क्रय केन्द्रो का निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शासन स्तर से भी नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है जो क्रय केन्द्रो का निरीक्षण करेगें। जो किसान मण्डी पर धान विक्री हेतु लेकर आ रहे है उन्हे अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जिन किसानों का रजिस्टेशन नही हुआ है यदि वह मण्डी पर धान विक्री हेतु आता है तो तत्काल उनका रजिस्टेशन कराते हुए धान क्रय करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। खाद्य विभाग हाथरस, सादाबाद तथा मुरसान द्वारा अच्छी खरीद किये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रशन्ता व्यक्त की। उन्होने भारतीय खाद्य निगम पी0सी0एफ0 को आपेक्षित प्रगति करने के निर्देश दिये।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश सिंह ने बैठक के दौरान विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष जनपद हाथरस में धान खरीद 01 अक्टूबर, 2020 से की जा रही हैं धान खरीद हेतु जनपद में कुल 14 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है जिसमें खाद्य विभाग के-03, यू0पी0पी0सी0एफ0 संस्था के-07, एस0एफ0सी0 के-02 तथा भारतीय खाद्य निगम के 02 क्रय केन्द्र खोले गये हैं। उन्होने बताया कि जनपद को 1500 मी0टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से खाद्य विभाग हाथस द्वारा 110 मी0टन के सापेक्ष 70.20 मी0टन, खाद्य विभाग सादाबाद द्वारा 90 मी0टन के सापेक्ष 50.36 मी0टन, खाद्य विभाग सि0राऊ द्वारा 125 मी0टन के सापेक्ष 68.48 मी0टन, पी0सी0एफ0 हाथरस द्वारा 120 मी0टन के सापेक्ष 20.12, भारतीय खाद्य निगम हाथरस द्वारा 100 मी0टन के सापेक्ष 5.80, पी0सी0एफ0 मुरसान द्वारा 75 मी0टन के सापेक्ष 10.40 मी0टन, एस0एफ0सी0 सासनी द्वारा 115 मी0टन के सापेक्ष 44.43 मी0टन, पी0सी0एफ सादाबाद द्वारा 120 मी0टन के सापेक्ष 26.60 मी0टन, पी0सी0एफ0 सहपऊ आनिसस धाधऊ द्वारा 120मी0टन के सापेक्ष 12.20मी0टन, पी0सी0एफ0 सहपऊ पूर्वी द्वारा 120मी0टन के सापेक्ष 26.90 मी0टन, एस0एफ0सी0 सि0राऊ द्वारा 110 मी0टन के सापेक्ष 23.98 मी0टन, भारतीय खाद्य निगम सि0राऊ द्वारा 100 मी0टन के सापेक्ष 1.50 मी0टन, पी0सी0एफ0 सि0राऊ सुजावलपुर द्वारा 120मी0टन के सापेक्ष 44.04 मी0टन तथा पी0सी0एफ0 सि0राऊ हसायन क्षेत्र द्वारा 75 मी0टन के सापेक्ष 32.46मी0टन की खरीद अब तक की गयी है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि गतवर्ष की भातिं इस वर्ष भी खाद्य विभाग के पोर्टल ूूूण्बिेण्नचण्हवअण्पद पर पंजीकृत किसानों से ही खरीद की जायेगी। धान विक्रय हेत पुर्व पंजीकरण अनिवार्य है। जिन किसानों द्वारा गतवर्ष अपना धान सरकारी क्रय केन्द्र पर बेचा गया है, वह भी खाद्य विभाग की उक्त बेवसाइट पर अपना मोबाइल नम्बर अथवा आधार नम्बर प्रयुक्त कर अपनी सुचना में परिवर्तन अथवा संशोधन कर सकते है। इस वर्ष धान खरीद का समर्थन मूल्य धान काॅमन-रू0- 1868-00 एवं धान ग्रेड ’’ए’’ रू0 1888 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। धान में नमी की अधिकतम मान्य सीमा 17.00 प्रतिशत है। अतः समस्त किसानों से अनुरोध कि अपना धान साफ कर एवं सुखाकर क्रय केन्द्र पर लायें। किसानों से खरीदे गये धान का भुगतान उनके खातें में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से करा दिया जायेगा। प्रत्येक क्रय केन्द्र रविवार एवं राजपत्रित अवकाशांे को छोड़कर प्रातः 09ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक खुले रहेगें। जनपद हाथरस के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना गयी है, जिसका मोबाइल नं0 8868808133 है। किसान भाई धान खरीद सम्बन्धित किसी जानकारी हेतु इस नम्बर पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तर पर धान खरीद से सम्बन्धित शिकायत अथवा सुझाव हेतु टोल फ्री नम्बर-18001800150 है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!