मिशन शक्ति के तहत नेहरू युवा केंद्र व युवा कल्याण विभाग ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को किया जागरूक

हाथरस। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत नेहरू युवा केंद्र हाथरस व युवा कल्याण विभाग हाथरस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि लड़के और लड़कियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता रॉकी चौहान ने महिलाओं को शपथ दिलवाते हुए कहा कि भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सब शपथ लेते हैं कि अपने बेटे और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे। हम अपने बच्चों को बचपन से जीवन के नैतिक मूल्यों को सिखाएंगे।और सही और गलत का भेद बताएंगे। जिस प्रकार हम हम अपनी बेटी को स्वय की सुरक्षा के लिए ध्यान रखने को कहते है उसी प्रकार अपने बेटों को अनुशासन में रखते हुए उसकी दैनिक गतिविधियों का ध्यान रखेंगे।नाटकीय टीम के सदस्य भावित,जय,सूरज,देव,पिंकी, पूजा, आदि ने भ्रूण हत्या,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि पर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर ब्लॉक कोर्डिनेटर आकाश शर्मा,सत्यम यादव,हनी चौधरी,बीके,अनीता,सुनीता,शशि,पुष्पा,मनोज आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!