हिन्दू युवा वाहिनी भारत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को पारित करने के विचार को लेकर दिया ज्ञापन

हाथरस। हिन्दू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुभव शुक्ला जी के निर्देशानुसार व प्रदेश संयोजक गगन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष दीपक पंडित, प्रदेश मंत्री सुशील भारद्वाज जी की सहमति से व जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा,जिला प्रभारी डॉ ललित कुमार, जिला संयोजक राजेंद्र तिवारी, प्रियंका देवी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, महिला मोर्चा जिला प्रभारी रामदेवी, महिला मोर्चा जिला संयोजक रजनी देवी के नेतृत्व में जिले के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में भारत की बढ़ती हुई जनसंख्या एक बहुत ही सोचनीय विषय है देश की बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी भारत उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून को तत्काल पारित करने की मांग करता है! जिसको लेकर आज एक ज्ञापन प्रधानमंत्री जी के नाम जिलाधिकारी महोदय को दिया गया जिस तरह देश की जनसंख्या बढ़ रही है और साधन व संसाधनों की कमी हमारे देश में है इस स्थति मे देश में मौजूदा संसाधनों का बेहतर प्रयोग तभी हो सकता है जब देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रभावी कानून बने व इस कानून का कड़ाई से पालन कराया जाए!यह मामला किसी विशेष धर्म, जाति व समाज से जुड़ा हुआ मामला नहीं है बल्कि यह देश के विकास का मुद्दा है जिसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत ही आवश्यक है देश की जनसंख्या जिस तरह लगातार बढ़ती जा रही है और इसके दुष्परिणाम हम सभी के सामने आ रहे हैं !जनसंख्या नियंत्रण कानून अगर लागू होगा तो देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे व हमारा देश तरक्की कर सकेगा इस तरह की परिस्थितियों में भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए।

error: Content is protected !!