श्री सत्यनारायण कथा कलिकाल के समस्त व्याधि रोग शोक संताप को हरण करने वाली:वशिष्ठ

हाथरस। वृजन्चल के परम संत प्रातः स्मरणीय संत श्री गया प्रसाद जी महाराज की स्मृति में होने वाली मासिक श्री सत्यनारायण कथा द्वितीय आश्विन मास के शुक्ल पक्ष षष्ठी को श्री कृष्ण गणपति नवग्रह मंदिर प्रांगण मेंडू में पंडित श्री डॉक्टर गणेश चंद्र वशिष्ठ के आचार्य त्व में बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ संपन्न हुई।
कथा व्यास वशिष्ठ जी ने बताया श्री सत्यनारायण कथा कलिकाल के समस्त आधी व्याधि रोग शोक संताप को हरण करने वाली एवं मनोवांछित फल को प्रदान करने वाली सरल सहज सुगम पूजा आराधना का माध्यम है भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करने वाली, धन-धान्य ,सुख, समृद्धि, सफलता प्रदान करने वाली, मांगलिक आराधना है। पुत्रहीन को पुत्र, वैवाहिक सुख ,व्यापार में लाभ, बंदी ग्रह से मुक्ति आदि अनेक सुखों से मुक्त कर, सुखों को प्रदान करने वाली इससे सरल सुगम अन्य कथा कोई नहीं है। संतोष शर्मा यजमान ने सभी का आभार माना,कथा में शुभम वशिष्ठ पवन शर्मा शिवाजी शर्मा मयंक शर्मा मोहित शर्मा आदित्य आदि भक्त उपस्थित रहे इसी परिप्रेक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद के जिला मठ मंदिर एवं धर्माचार्य प्रमुख पंडित मनोज द्विवेदी ने आचार्य श्री गणेश वशिष्ठ का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया एवं विश्व हिंदू परिषद के लिए समय-समय पर धार्मिक आयोजन की आयोजना से योजना करने के लिए आभार प्रकट किया धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!