महिलाओ को निर्भीकता से कार्य करने एवँ आत्मनिर्भर बनने के लिये किया प्रेरित

हाथरस। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत गांव नगला अंता में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल हाथरस द्वारा गठित युवक मंगल दल व महिला मंगल दल द्वारा महिलाओं के अधिकारों के लिए जागरूक रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना चौधरी ने महिलाओ को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे डायल 112 नम्बर/वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090/यूपी काप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे अवगत कराया गया।तथा साथ ही महिलाओ/जनता के लोगो को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐ/एप्लीकेशन आदि के बारे में तथा सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहो, बाजारो, कालेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं छात्राओ के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणिया इत्यादि की घटनाओ को रोकने के लिये जागरुक किया गया तथा सभी महिलाओ को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया।तथा सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका प्रयोग करने के लिये कहा गया। प्रादेशिक रक्षक दल के जवान सतीश चौधरी ने सभी लोगों को सुरक्षा शपथ दिलाते हुए कहा कि भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सब शपथ लेते हैं कि अपने बेटे और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे। हम अपने बच्चों को बचपन से जीवन के नैतिक मूल्यों को सिखाएंगे।और सही और गलत का भेद बताएंगे। जिस प्रकार हम हम अपनी बेटी को स्वय की सुरक्षा के लिए ध्यान रखने को कहते है उसी प्रकार अपने बेटों को अनुशासन में रखते हुए उसकी दैनिक गतिविधियों का ध्यान रखेंगे।इस अवसर पर नेहरू युवती मण्डल की सचिव आशा चौधरी,सतीश चौधरी,दक्ष चौधरी, कृष्णा,कुमकुम,सीमा,नारंगी देवी,सिया देवी, रजनी,राजेश,मोहन सिंह,ममता,पिंकी,मुकुल,सचिन,अवनी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!