मनचलों को सबक सिखाने बिना वर्दी के निकली एंटी रोमियो स्क्वायड

हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में #मिशन_शक्ति अभियान को दृष्टिगत रखते हुये जनपद की एंटी रोमियो स्कवाड द्वारा सभी महिलाओ को सुरक्षित यातायात/परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोडवेज बस स्टैण्ड/बसो/टैम्पू/टैक्सी आदि को चैक कर चालक व परिचालक एवं उसमे बैठी सवारियो को सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिये गये तथा स्कूल एवं कोचिंग संस्थान एवं प्रमुख बाजारो/स्थानो में एंटी रोमियो स्कवाड टीम द्वारा महिलाओ को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे डायल 112 नम्बर/वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090/यूपी काप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे अवगत कराया गया तथा जनपद में गठित एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनो से सार्वजनिक स्थलो यथा- स्कूल, कालेज व कोचिंग संस्थान के आसपास तथा नवरात्रि के अवसर पर मन्दिरो व ऐसे स्थान जहाँ पर महिलाओ एवं बालिकाओ का अधिकतर आवागमन होता है उनको भौतिक रुप से चिन्हित कर शोहदो/मनचलो के द्वारा Eve Teasing इत्यादि आपत्तिजनक हरकतो को रोकने के उद्देश्य से सघन चैकिंग कर महिलाओ से पूछताछ की गयी व अनावश्यक रुप से मौजूद शोहदो/मनचलो को हिदायत दी गयी । साथ ही एंटीरोमियो टीमो द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गाँव/कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानो में महिलाओ/छात्राओ से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा महिलाओ/जनता के लोगो को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐ/एप्लीकेशन आदि के बारे में करने किया जा रहा है ।

error: Content is protected !!