हाथरस । राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एफएमडी टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
टेगिंग तथा टीकाकरण की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित लक्ष्य को दिनांक 27 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि निर्धारित लक्ष्य को निश्चित समय से पूर्ण नही किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जिओ टैगिंग, टीकाकरण एवं जन सहभागिता योजना में प्रगति लाने के दिये निर्देश। जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर निराश्रित आवारा पशुओं तथा घरेलू पशुओं की जीओं टैगिंग घर घर जाकर करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जीओं टैगिंग करने के उपरान्त यदि कोई घरेलू जानवर खुले में घूमते हुए पाया जाये तो पशु मालिक के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद को टेगिंग के लिये 369100 टेग शासन द्वारा आवंटित किये गये थे। जिसके सापेक्ष अब तक 284803 पशुओं की टेगिंग की जा चुकी है जो कि लक्ष्य का 77 प्रतिशत है। इसी प्रकार एफएमडी टीकाकरण का लक्ष्य 542000 था। जिसके सापेक्ष 362675 पशुओ का टीकाकरण अब तक किया जा चुका है। जो कि लक्ष्य का 66 प्रतिशत है।
इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।