पोक्सो एक्ट/महिला सम्बंधी अपराध से सम्बन्धित विवेचनाओ के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु कार्यशाला का आयोजन

हाथरस। मिशन-शक्ति अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री विनीत जायसवाल तथा POCSO जज प्रतिभा सक्सेना के नेतृत्व में रुचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर/नोडल अधिकारी हाथरस व जनपद के पोक्सो एक्ट के विवेचको के साथ पुलिस कार्यालय हाथरस स्थित सभागार कक्ष पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें मानयीय न्यायालय की पोक्सो एक्ट के मामलो को देख रही जज श्रीमती प्रतिभा सक्सेना द्वारा हाथऱस जनपद के सभी थानों के पोक्सों एक्ट के विवेचकों को पोक्सो एक्ट व महिला सम्बन्धित अपराधों की विवेचनाओं के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान रखने वाली बाते बतायी गयी । महोदया द्वारा बताया गया कि पोक्सो एक्ट के मामलो में पीडिता के 164 सीआरपीसी के बयान अनिवार्य रूप से करवा लिए जाये तथा पीडित पक्ष की काउन्सिंल भी अनिवार्य रूप से कराये तथा यह भी अवगत कराया कि महिला सम्बंधी अपराध तथा पोक्सो एक्ट के मामलो में फोरेंसिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही सावधानी के साथ की जाये तथा पीडिता की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाये। विवेचना में आवश्यकतानुसार अभियोजन अधिकारी की राय भी ली जाये, जिससे विवेचनाओ की गुणवत्ता अच्छी हो सके तथा पीडित पक्ष को न्याय मिल सके व दोषियों को पुलिस की प्रभावी पैरवी से कठोर सजा मिल सके । इस कार्यशाला में पोक्सो एक्ट के विवेचकों ने महिला अपराधों की विवेचनाओं से सम्बन्धित उचित मार्गदर्शन प्राप्त किया । पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी विवेचकों को बताया गया की महिला सम्बंधी अपराध , विशेषकर POCSO ऐक्ट के मुकदमों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिये ताकी जल्द से जल्द चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर मुकदमें की प्रभावी पैरवी करते हुए दोषियों को सज़ा दिलायी जा सके।

error: Content is protected !!