स्वनिधि योजना की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष न होने पर प्रधानमंत्रीडीएम ने जताई नाराजगी

हाथरस । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष संतोषजनक न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पात्र व्यक्तियों का चयन करते हुए निर्धारित धनराशि को समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि किसी ईओं को बैंक स्तर से किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो उसके सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन व्यक्तियों का इस योजना में चयन किया गया है उनकी सूची वार्ड वाइज बनाकर सफाई कर्मचारियों को देकर सम्बन्धित व्यक्त को बैंक तक पहुचाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, एलडीएम, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत, विभिन्न बैंकों के प्रबन्धक तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!