भाजपा सभासदों ने की गरीब के मकान पर कब्जा करने की घोर निंदा

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी सभासद दल की एक बैठक सभासद श्री भगवान वर्मा की अध्यक्षता में पोद्दार बगीची पर हुई। जिसमें सभासदों ने कुछ सभासदों द्वारा किये जा रहे अनैतिक कार्यो की निदा की।वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका हाथरस का सभासद दल किसी भी सभासद द्वारा किये जा रहे समाजविरोधी एवँ अनैतिक कार्यो का विरोध करता है। माननीय प्रधानमंत्री एवँ मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार सबका साथ सबका विकास के लिये जनता जनार्धन के साथ है।सभासद जनता का सेवक होता है और निस्वार्थ समाजसेवा में रहता है। यदि कोई भी सभासद किसी के घर पर जबरन कब्जा करने जैसा अनैतिक कार्य करता है तो भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका हाथरस का सभासद दल ऐसे कृत्यों की घोर निंदा करता है एवँ सभासद दल पीड़ित के साथ खड़ा होकर उसकी हर संभव मदद करेगा भाजपा की विचारधारा के अनुसार किसी भी गरीब कमजोर व्यक्ति पर अत्याचार नहीं होना चाहिए यदि भाजपा का कोई सभासद या अन्य किसी भी गरीब कमजोर की भूमि पर या मकान पर अवैध कब्जा करने की नियत से तोड़फोड़ जैसा घृणित कार्य करता है तो वह निंदनीय है और सभासद दल ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता है।
बैठक में प्रमोद शर्मा ,नारायण लाल ,प्रदीप शर्मा ,नारायण लाल ,श्री भगवान वर्मा , निशान्त उपाध्याय ,वीरेंद्र माहौर ,सभासद प्रतिनिधि हिमान्शु मिश्र , समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर मौजूद थे।

error: Content is protected !!