मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एलईडी वैन के माध्यम से फिल्मों प्रदर्शन द्वारा बालिका सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

हाथरस। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर एलईडी वैन के माध्यम से बालिका सुरक्षा से संबंधित बच्चों की फिल्में दिखाई गई तथा महिलाओं को सुरक्षा संबंधी कानूनों तथाजिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।
ज्ञातव्य है कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत दूसरे दिन एलईडी/ एलसीडी के माध्यम से बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित करने का कार्यक्रम शासन से जारी किया गया था जिस के क्रम में जनपद में दो एलईडी वेन संचालित की गई जिसमें एक व वैन द्वारा आगरा रोड स्थित रोडवेज बस स्टेशन से शुरू होकर तालाब चौराहा, नगर पंचायत मेडू और हाथरस जंक्शन पर बच्चियों की सुरक्षा से संबंधित छोटी फिल्में प्रदर्शित की गई और दूसरी वैन द्वारा प्राथमिक विद्यालय गड़ी तमन्ना और दयानतपुर से होते हुए रुहेरी, सासनी और सलेमपुर में फिल्मों का प्रदर्शन किया गया । जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय तमन्ना गड़ी में आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता द्वारा एवं प्राथमिक विद्यालय दयानतपुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा महिलाओं को संबोधित किया गया ।

error: Content is protected !!