ग्राम नगरिया छावा में मेड़ काटने के विवाद में सगे भाइयों के मध्य हुई फायरिंग में दो की मौत

हाथरस। थाना सादाबाद क्षेत्र के ग्राम नगरिया छावा में एक ही परिवार के तीन सगे भाईयों में ट्रेक्टर के टिलर से मेढ कटने को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसमे सगे भाई अजयपाल पुत्र नत्थी सिंह व उसके दोनों बेटो द्वारा फाल सिंह पुत्र नत्थी सिंह उम्र करीब 55 वर्ष व हमवीर सिंह पुत्र नत्थी सिंह को गोली मार दी जिससे उपरोक्त दोनों की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी । सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक सादाबाद मय पुलिस फोर्स के मौके पर मौजूद हैं । मृतक के शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । पुलिस बल मौके पर मौजूद है तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

error: Content is protected !!