पुलिस अधीक्षक ने व्यापारीयों के साथ बैठक कर सुनी समस्याए, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश

हाथरस। पुलिस कार्यालय हाथरस सभागार में व्यापारी सुरक्षा समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया । जिसमें शहर क्षेत्र के व्यापारियो की समस्या सुनकर उनकी समस्याओ का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा व्यापारी एवं उधमियो को आश्वस्त किया गया । तथा व्यापारियो को सुझाव दिया गया कि अपने अपने प्रतिष्ठानो/दुकानो पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाये। माह अक्टूबर-नवम्बर में नवरात्रि, दशहरा, बारावफात, दीपावली आदि प्रमुख त्यौहार पड़ रहे है जिससे बाजारो मे अत्यधिक भीड रहेगी । अतः पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बंधुओ से अनुरोध किया गया कि अपनी अपनी दुकान के बाहर निर्धारित सीमा के अन्दर ही सामान रखे ताकी खरीददारों को आवागमन में असुविधा न हो। दीपावली के अवसर पर विगत वर्षो की भाँति नगर के मुख्य बाजारों में वन-वे सिस्टम लागू होगा । व्यापारी बंधु उक्त कार्यो में अपना सहयोग प्रदान करे । बैठक में गोविन्द प्रसाद अग्रवाल (प्रदेश कार्यकारी सदस्य अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल लखनऊ), योगेन्द्र कुमार शर्मा (प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल) , हरीशंकर वार्ष्णेय (महामंत्री जिला उ0प्र0 प्रतिनिधि मण्डल), विष्णु गौतम (नगर अध्यक्ष उ0प्र0 उधोग व्यापार), अनिल कुमार वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल आदि व्यापारी बंधु उपस्थित हुये ।

error: Content is protected !!