कृषि बिल के विरोध में सपाइयों ने अपरजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

हाथरस। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर किसानों द्वारा भारत कर्फ्यू का समर्थन सपा ने जिला स्तर पर हाथरस में किया। समाजवादी पार्टी के एम एल सी जसवन्त सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव के नेतृत्व में किसान विरोधी विल जो संसद में सरकार द्वारा पारित किया गया है उसके विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी के माध्यम से सोंपा गया । जिलाधिकारी कार्यालय सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। सुबह 11:00बजे कार्यक्रम का सुभारम्भ हुआ महेंद्र सिंह सोलंकी पूर्व जिला महासचिव ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यकारिणी श्री रामनारायण काके ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बर्तमान सरकार किसान विरोधी हैं हिटलर शाही से सभी फैसले लिए जा रहे है इस निकम्मी सरकार को जनता ने उखाड़ फेकने का मन बना लिया है । एम एल सी जसबन्त सिंह ने कहा कि अगर सरकार इस विल को वापिस नही करती है तो समाजवादी लोग सड़क से संसद तक पैदल मार्च करके कड़ा विरोध करेंगे। समाजवादी संघर्ष से नही डरते। पूर्व महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित में समाजवादी पार्टी कन्धा से कंधा मिलाकर खड़ी है और हर तरह से विल का विरोध करती है वर्तमान सरकार की तानाशाही हरगिज नही चलने दी जाएगी । कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो में पूर्व नगर अध्यक्ष सासनी हरवीर सिंह तोमर,रोहिताश यादव दिनेश लोधी श्याम चौधरी भी रहे ज्ञापन देने वालो में एम एल सी जसबन्त सिंह यादव, ओमवति यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, के साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण काके, महेंद्र सिंह सोलंकी पूर्व जिला महासचिव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठाकुर डंवर सिंह , सन्तोष चौधरी, विजय सिंह राजपूत, श्री राम यादव डॉ अकील अहमद कुरेशी टेकपाल कुशवाह संजीव यादव गौरीशंकर बघेल गंगा सिंह सेंगर आर सी लाल प्रजापति मंजूर अहमद अब्बाशी हाजी नबाब हसन आजाद कुरेशी राजुद्दीन सोहनलाल दिवाकर पूर्व प्रधान रामगोपाल भूरा प्रधान योगेंद्र प्रधान, रमेश चंद्र बघेल दिनेश प्रधान वी0 के यादव, विवेक यादव डॉ पप्पू बालकृष्ण यादव एड0 मोहित कश्यप एड0 महेश चंद्र गोपाल प्रजापति विजय पाल चौधरी लाखन चौधरी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!