अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
हाथरस। उत्तर प्रदेश में नवरात्रों के समय में मीट मांस की दुकान बंद कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने पत्र लिखा है। मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख मांग की है कि नवरात्रि के समय में हिंदू व्रत रखते हैं, पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरों में भी जाते हैं. मंदिर जाते समय रास्ते में कई जगह मीट ,मास, अंडो आदि की दुकानें खुली होती हैं.जिससे हिंदुओं की भावनाओं को काफी ठेस पहुंचती है, तो इसीलिए हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान रखते हुए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पूरे 9 दिन पूरे उत्तर प्रदेश में मीट ,मांस ,अंडे आदि की दुकान को बंद करने का आदेश जारी किया जाए।
इस दौरान किसी भी जीव की हत्या नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने होटल और ढाबों में परोसे जाने वाले नॉनवेज पर भी रोक लगाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने पत्र में लिखा है कि जिले में कहीं चिकन-मटन या अंडा बेचने का मामला सामने आया तो वे खुद और उनका संगठन अखिल भारतीय युवा महासभा दुकानों को बंद कराएगा।