आढतिया एसोसिएशन ने केंद्र सरकार की नीतियों को बताया जन विरोधी

विरोध में मंडी समिति को 21 से 26 तक बंद रखने का निर्णय

हाथरस। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण करोड़ों परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंचेंगे तो देश में अराजकता फैलेगी ।
आढतिया एसोसिएशन की एक अति आवश्यक बैठक मंडी परिसर स्थित हनुमान जी के मंदिर पर अशोक कुमार गोयल की अध्यक्षता व महामंत्री उमाशंकर वार्ष्णेय के संचालन में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मंडी समिति 21 से 26 तक पूर्णतया बंद रहेगी
केंद्र सरकार द्वारा जनविरोधी नीति के तहत आरोपियों को बिचौलिया कहकर संबोधित करने पर वक्ताओं ने घोर भर्त्सना करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि जब सरकार हम लोगों को लाइसेंस दे कर काम करा रही है तो हम बिजोलिया कैसे हुए आढतिया हमेशा किसानों के हित में लड़ता है और किसान को उचित मूल्य दिलाने के लिए खरीददार से सौदा करता है केंद्र की अरिपक्व नीति मंडी परिसर के अंदर ढाई परसेंट मंडी शुल्क और मंडी के बाहर कोई टैक्स नहीं खुद सरकार नंबर दो के व्यापार को बढ़ावा दे रही है आढतिया समाज ऐसी जनविरोधी नीतियों का घोर विरोध करती है और मंडी समिति 21 तारीख से 26 तक बंद कर नीतियों का विरोध करता रहेगा
बैठक में मुकेश बंसल, राजेश वार्ष्णेय, नरेंद्र बंसल ,प्रवीन वार्ष्णेय, संजय कुमार, मदन लाल, भोला शंकर शर्मा, अमित शर्मा, विनोद शर्मा ,योगेश बंसल, मनीष अग्रवाल, प्रमोद अग्निहोत्री, अरुण अग्रवाल, हरीश वार्ष्णेय, बंसीलाल, राधा रमन शर्मा, संजीव कुमार, मनोज, सुरेश चंद्र, प्रदीप, प्रबल प्रताप सिंह, नवीन कुमार, पवन कुमार, रोहित सारस्वत, कुंवर पाल सिंह, डब्बू लाला, निपुण अग्रवाल, अमन बंसल, उमेश कुमार, राज कुमार, प्रशांत शर्मा ,कप्तान सिंह, मुकेश शर्मा, राम हरि ,कुलदीप, नरेंद्र कुमार, पवन, अनिल कुमार, नवनीत, राजेन्द्र अग्रवाल, अनीश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, शिवकुमार समाजवादी, श्याम वार्ष्णेय, बृजवासी, सोनू अग्रवाल, सन्तोष शर्मा,आदि सैकड़ों व्यापारी, मजदूर, किसान, उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!