हाथरस। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के सामने पंडित नेहरू जी की प्रतिमा लगी हुई है प्रातः को प्रतिमा नीचे पड़ी हुई थी ऐसी सूचना जिला कांग्रेस अध्यक्ष को जंक्शन के लोगों ने दी तत्काल जिला कांग्रेस अध्यक्ष जंक्शन प्रतिमा स्थल पर पहुंचे जहां व्यापारी भाइयों के सहयोग से प्रतिमा को वापस यथा स्थान लगाकर उस स्तंभ का मरम्मत ई करण का कार्य कराया उसके उपरांत स्थानीय प्रधान से वार्ता की कि वह इस स्थल का सौंदर्य करण का कार्य कराएं जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा पंडित नेहरू जी देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे देश की आजादी से लेकर देश को अपने प्रधानमंत्री काल में जितना मजबूत किया है वे सभी जानते हैं वहां के सभी दुकानदार भाइयों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वह पूरी देखरेख करेंगे और पार्क के साफ-सफाई की व्यवस्था का भी ध्यान रखेंगे जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के साथ बीना गुप्ता एडवोकेट सेवादल के शहर अध्यक्ष आरके राजू आकाश पौरूष पवन पंडित विष्णु कुमार अनुराग भारद्वाज रामकुमार पुजारी आदि मौजूद थे।