हाथरस के विकास खण्ड सादाबाद के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/बाल विवाह ब्लॉक टास्कफोर्स की बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक प्रमुखपति श्री गिरेद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिसमें उनके द्वारा बाल संरक्षण योजनाओं की सराहना की गई तथा बच्चों से संबंधित योजनाओं को समस्त विभागों से प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया जिससे कोई बच्चा योजना से वंचित न रह पाए । बैठक में संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों से संबंधित किशोर न्याय अधिनियम 2015, पोक्सो एक्ट 2012, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 (1098) के साथ दत्तक ग्रहण योजना के बारे में जानकारी दी कि निसंतान दंपत्ति यदि बच्चा गोद लेना चाहते हैं तो वह विभाग की कारा वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर बच्चे लेने की कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करें तब बच्चा गोद ले अन्य किसी माध्यम या दलाल से बच्चा ना लें यदि गैर कानूनी तरीके से बच्चा गोद लेते हैं तो संबंधित माता-पिता एवं बच्चों देने और लेने वाले के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम ने घरेलू हिंसा व महिला उत्पीडन, रानी लक्ष्मीबाई बाल सम्मान कोष तथा कन्या सुमंगला योजना की छः श्रेणियों के बारे में विस्तार से बताया और महिलाओ के गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
श्रीमती सोनू आर्या प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, सादाबाद द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाडी कार्यकत्री सदस्य सचिव होने के नाते ग्राम बाल संरक्षण की बैठक त्रैमासिक कराकर ग्राम स्तर पर अनाथ, बेसहारा, संरक्षण से जरूरतमंद आदि बालक/बालिकाओं का चिन्हाकन कर उनकी सूचना ब्लॉक बाल संरक्षण समिति को उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही वाल अधिकारों एवं संरक्षण के विषय में ग्राम स्तर पर अभिभावकों संरक्षणको को बच्चों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील किया जाएगा ।
खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिमा निवेश द्वारा बाल संरक्षण योजना को बालहित में बहुत उपयोगी बताया गया तथा उन्होंने बालको को देश का भविष्य बताते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर श्री देवदत्त (उपनिरीक्षक मुरसान), श्रीमती सीमा गौतम जिला समन्वयक हाथरस, श्री कैलाशचन्द्र, (आउटरीच कार्यकर्ता) सादाबाद, विकासखंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आदि उपस्थित रही।