सिकंदराराव। कर्मयोग सेवा संघ द्वारा किए गए लम्बे संघर्ष के बाद खाद्य विभाग द्वारा राशन की दुकानों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट कल कर्मयोग सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल को खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी गई। रिपोर्ट के अनुसार कुछ दुकानों पर अर्थदण्ड, कुछ को निलंबित और कुछ के अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है।
रिपोर्ट देखने के बाद कर्मयोग सेवा संघ में खुशी की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ताओं ने आपस मे बधाइयाँ देकर हर्ष व्यक्त किया।
संस्थापक अध्यक्ष विवेकशील राघव ने जारी किए बयान में कहा है कि हम खाद्य विभाग की कार्यवाहियों का स्वागत करते हैं। जिन दुकानों की शिकायतों पर शिकायतकर्ता उपलब्ध नहीं हुए उन्हें निक्षेपित कर देने में संगठन को कोई आपत्ति नहीं है। किन्तु जिन दुकानों पर अर्थदण्ड लगा कर उन्हें लाभ देने की कोशिश की गई है उस पर पुनः विचार किया जाना चाहिए। क्योंकि अर्थदण्ड भी उनके दोषी होने का पर्याप्त साक्ष्य है। राघव ने कहा कि निरस्त दुकानों पर शीघ्र ही चुनाव कराए जाएं तो आम नागरिकों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आशा है विभाग सरकार की मंशा के अनुसार अपने कर्तव्य पूरे करते हुए संदेशप्रद कार्यवाही को प्रतिबद्धता दिखाएगा।