संस्कार वेलफेयर सोसाइटी ने हाथरस गेट प्रभारी के सहयोग से बंटवाये मास्क

हाथरस। प्रतिदिन कोरोनावायरस की महामारी के चलते प्रदेश में कोविड-19 के मरीज बढ़ते ही चले जा रहे हैं अनलॉक पूरी तरह जारी हो चुका है अब किसी भी दिन लॉकडाउन नहीं है इसी वजह से शहर भर में लोगों के द्वारा सावधानियां नहीं बरती जा रही है इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रतिदिन बिना मास्क के चालान काटे जा रहे हो और लोगों को जागरूक किया जा रहा है फिर भी लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकलते हैं इसी को देखते हुए संस्कार वेलफेयर सोसाइटी ने हाथरस गेट के मदद से लोगो को मास्क वितरण किया गया। जिसमें आज हाथरस गेट प्रभारी चतर सिंह जी ने कहा कि हम प्रतिदिन लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनको जागरूक कर रहे है और अगर वह नही मानते है तो चालान भी काट रहे है। इसी क्रम में संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी व्यक्तियों को घर से मास्क लगाकर ही निकलना चाहिए नही तो हम इस बीमारी पर विजय प्राप्त नही कर पाएंगे।इस मास्क वितरण कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक एवं अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा के अलावा संस्कार वेलफेयर सोसाइटी की टीम में दीपक भारद्वाज, राहुल देव शर्मा, शैलेन्द्र साँवलिया, वैभव गोयल, मुकेश गुप्ता, लखन सिंह, यश गुप्ता, ऋषि, मदन देव शर्मा, योगेश वशिष्ठ, लोकेश अग्रवाल, राहुल दिक्सित इत्यादि रहे।

error: Content is protected !!