हाथरस। जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम एवं जिला व शहर के पदाधिकारी आज राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन सड़कों पर निकल गए जहां युवाओं से जगह-जगह जाकर जनसंपर्क करते हुए पंपलेट बांटे एवं प्रतियोगिता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में बच्चों को समझाया और अधिक से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा निशुल्क रजिस्ट्रेशन है घर बैठे रजिस्ट्रेशन करिए घर बैठे परीक्षा दीजिए मोबाइल लैपटॉप टेबलेट एवं सैकड़ों पुरस्कार घर बैठे जीतिए कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है युवा अपने देश के इतिहास को जाने और इसी उद्देश्य से पिछले वर्ष भी और इस वर्ष भी कांग्रेस पार्टी है सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है बढ़-चढ़कर युवा हिस्सा ले रहे हैं अब तक हजारों रजिस्ट्रेशन हाथरस जनपद से हो चुके हैं शहरी अंचल ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचल में भी युवा रुचि ले रहा है और उद्देश्य यही है कि ग्रामीण अंचल में जो प्रतिभा दबी हुई है वह निकले और वह ग्रामीण अंचल के बच्चे भी पुरस्कृत हो प्रचार प्रसार के दौरान बीना गुप्ता एडवोकेट कन्हैयालाल पुलंद कपिल नरूला प्रदीप गुप्ता विष्णु कुमार मुबीन खान मोहम्मद तौसीफ अभीमेष वार्ष्णेय पन्नालाल आदि थे।