हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह गहलौत के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर समाज के बहुत से लोगों ने कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखकर शोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के नाम एक ज्ञापन एस. डी. एम सदर महोदय श्रीमान प्रेम प्रकाश मीणा जी को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि भारत की संस्कृति में नारी शक्ति को पूज्यनीय व वंदनीय माना गया है और उनके सशक्तिकरण के लिए सरकारें निरन्तर कार्य भी कर रही हैं उस देश के लिए बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि महाराष्ट्र सरकार ने एक ऐसी नारी के विरुद्ध उसको अपमानित करने के उद्देश्य से एक अभियान चला रखा है जिसने जुल्म और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की उसी के विरुद्ध महाराष्ट्र सरकार की यह दमनकारी नीति लोकतंत्र में किसी भी प्रकार से उचित नहीं हो सकती उपरोक्त तथ्य परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मांग करती है हमारे देश की निर्भीक व निडर बेटी कंगना रणोत के विरुद्ध लगाए जा रहे बदले की भावनाओं से फर्जी मुकद्दमों व की जा रही अवैधानिक कार्यवाहियों पर सज्ञान लेकर निष्पक्ष जाँच कराते हुए महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कराने की कृपा करें ज्ञापन देने वाले गोपाल सिंह चौहान, कैलाश चंद्र, मनोज सिसोदिया एडवोकेट, भारतेंदु पाल सेंगर, नीरेश जादौन, चंद्रप्रकाश सेंगर,चंदन सिंह पौरुष, डॉ. योगेन्द्र सिंह गहलौत,भीकम सिंह चौहान, कपिल राघव, मतेंद्र सिंह गहलौत,राजेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रहलाद सिंह सिसोदिया, दिनेश सिसोदिया,सुभाषचंद्र पौरुष आदि लोग मौजूद थे।