प्रधानमंत्री का 70वें जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी भाजयुमो

हाथरस। भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता चौ. चन्द्रवीर सिंह जी ने व संचालन अरविन्द दिवाकर जी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ चन्द्रवीर सिंह जी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी एवं किसानों के मसीहा के रूप में कार्य करने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है युवा मोर्चा के तत्वाधान में 14 सितम्बर 2020 को रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय बैनीराम बाग गौशाला रोड हाथरस पर सुबह 9 बजे से किया जाएगा।
जिसके मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव आर्य जी साथ मे सांसद श्री राजवीर दिलेर जी,सदर विधायक श्री हरीशंकर माहौर जी, सिकन्दराराऊ विधायक श्री बीरेंद्र सिंह राणा जी रहेंगे एवं भाजपा व युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
बैठक में रवि वार्ष्णेय, अरविंद दिवाकर, अनुराग शर्मा, जितेंद्र वार्ष्णेय, सुरेश प्रजापति, पवन रावत, अमन जैन, बबलू गौतम,अंकुश गौड़, राजकुमार, योगेंद्र सिंह, सचिन वर्मा, आकाश वार्ष्णेय, अमन वार्ष्णेय, भानु राघव आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!