हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को नवीपुर बम्बा टक्कर पुलिया के पास के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसका नाम विपिन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला अलिया गंगचौली थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस है। जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल (कूटरचित नंबर प्लेट) हीरो एच एफ डिलक्स बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान अपने जुर्म से इकबाल करते हुए बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल दो माह पूर्व पंजाब से चोरी की थी । जिस पर उसने अपनी पुरानी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट लगा दी थी और उसको चला रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राघव थाना कोतवाली नगर मय टीम जनपद हाथरस है।