हाथरस । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद हाथरस के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप 50 खेल सामग्री किट का वितरण किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मा0 सासंद अनूप प्रधान वाल्मीकि, मा0 विधायक हाथरस श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी एवं जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को 50 खेल सामग्री किट वितरित कर बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। प्रसारण के दौरान जनपद के जनप्रतिनिधियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों, युवक एवं महिला मंगल दलों के सदस्यों ने मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।
अंत मे जिलाधिकारी ने उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों, अतिथियों की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने युवक एवं महिला मंगल दलों को बधाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को खेल एवं सामुदायिक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका हेतु प्रोत्साहित करना है।
इस मौके पर मा0 सासंद व मा0 विधायक खेल स्पर्धा हेतु जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उप क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद स्तर पर मा0 सासंद खेल र्स्पधा का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर 2025 से 10 दिसम्बर 2025 तक के मध्य किया जायेगा तथा मा0 विधायक खेल र्स्पधा का आयोजन सम्भावित तिथि 01 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप क्रीड़ा अधिकारी, मा0 प्रतिनिधिगण, युवक/महिला मंगल दलों के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–