जिनेन्द्र जैन
हाथरस। पर्यूषण पर्व के बाद क्षमा वाणी पर्व के मोके पर हलबाई खाना स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर स्थित संत धर्मशाला व नयांगज स्थित नेमिनाथ दिंगम्बर जैन मंदिर मे बालिकाओ व महिलाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया था। पयुर्षण पर्व मे 10 दिन लगातार उपवास करने वाले समाज के महिला पुरूष व बच्चो को सम्मानित कर उनका उत्साह बढाया था। दोनो मंिदरो मे मथुरा चौरासी सिद्ध क्षेत्र से आये साथर्क जैन भैया का भव्य रूप से सम्मानित किया गया था। सास्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत समाज के सभी महिला पुरूषो से एक दूसरे से अपनी गलतियो के लिये क्षमा याचना की थी। क्षमा वाणी पर्व होने के कारण सोमवार को दिन भर वाट्स गु्रप के माध्यम से जैन समाज के लोग अपने समाज के साथ साथ अपने नाते रिश्तेदार व मित्र बंधुओ से क्षमा याचना का संदेश भेजकर अपनी गलतियो की क्षमा मांगते रहें । श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने कहा कि क्षमा वाणी पर्व प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है लेकिन हमे सोचना होगा कि क्या हम दिल से क्षमा मांगते है अथवा वास्तव मे गलती करने वाले व्यक्ति को हम क्षमा कर देते है। यदि हमसे कोई गलती हो जाये तो जो व्यक्ति हमसे क्षमा मांग रहा है हम उसे क्या वास्तव मे क्षमा कर देते है। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, राकेश जैन अनिल जैन गुड्डू कैलाश चंद जैन छीतरमल जैन राज कुमार जैन लोहिया, संदीप जैन, सुधीर जैन, कमलेश जैन लाल वाले, अमित जैन, संजीव जैन भूरा, अनूप जैन लाल वाले, सुभाष चंद्र जैन, मुकेश जैन, उमेश चंद जैन, विजय जैन लोहिया, सुरेश चंद जैन लोहिया, पंकज जैन, मनोज जैन, अतुल जैन एडवोकेट, मयंक जैन, मनु जैन, अरूण जैन, अनिल जैन, विवेक जैन, कपिल जैन चूरन वाले, सौरभ जैन रानू, गगन जैन, राहुल जैन चूर्ण, श्वेतांक जैन, राजा जैन, धर्मेंद्र जैन, जिनेंद्र जैन संजीव जैन सूत वाले, राजेश जैन, अखिलेश जैन मनीष, रतन जैन, तन्नू जैन, संजीव जैन सेनेटरी ,अतुल जैन वसुंधारा, आशीष जैन मोनू, ऋषभ जैन धीरज जैन रिंक, नितिन जैन, राहुल जैन बैटरी, पंकज जैन ट्रंक हिमांशु जैन, राजू जैन सुरेंद्र जैन गप्पू दिव्यांशु जैन, संभव जैन, सम्यक जैन, अरविंद जैन, मनीष जैन, टॉफी, अनुज जैन सतेंद्र जैन आकाश जैन प्रदीप जैन दीपक जैन अतुल जैन, अनूप जैन सूत वाले, प्रदीप जैन, दीपक जैन आदि मौजूद थे।