तिरंगे का अपमान करने वालों पर लगाएं रासुका,विहिप ने पुलिस प्रशासन को सौपा ज्ञापन

हाथरस। राष्ट्रद्रोही आतंकवादी संगठनों द्वारा, राष्ट्र चिन्ह जिहाद, का षड्यंत्र करते हुए कश्मीर हजरत बल में राष्ट्रीय चिन्ह अशोक चक्र को ध्वस्त किया गया इस घटना की कड़ी हाथरस में दिनांक 7 सितम्बर 2025 दिन रविवार को आयोजक रईस अहमद अब्बासी के द्वारा निकाले गए जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र हटाकर अलग रूप में शब्द लिखे गए हैं, इससे राष्ट्रीय चिन्ह और राष्ट्र का अपमान है।
दिनांक 07.09.2025 दिन रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा बारावफात का जुलूस सभी कानूनी नियमों को ताक पर रखते हुए पूर्णरूपेण आपराधिक साजिशरच जुलूस के आयोजक रईस रहमत अब्बासी के द्वारा सआशय राष्ट्र ध्वज को अपमानित करते हुए उस पर अनर्गल भाषा का इस्तेमाल कर धार्मिक समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन करते हुए धार्मिक समूहों के बीच शत्रुता थी संप्रवर्तन करते हुए धार्मिक प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से लगभग 100 लोगों को साथ ले दुष्प्रेरणा करते हुए शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर घूमते हुए कट्टरपंथी समूहों के इशारे पर जुलूस निकाला गया जो यह दर्शाता है कि उक्त सभी जुलूस में शामिल लोग राष्ट्र से पृथक धर्म को मानते है व भारतीय राष्ट्र ध्वज के मूल स्वरूप को नहीं मानते है, उक्त कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के विरूद्ध है तथा हिन्दू विरोधी व राष्ट्र विरोधी के विरूद्ध है तथा हिन्दू विरोधी व राष्ट्र विरोधी विचारधारा को बढ़ावा देता है। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल हाथरस उक्त घटना का पुरजोर विरोध करते हैं व महोदय से मांग करते हैं कि तत्काल उक्त आयोजक को गिरफ्तार कर जेल भेजे व अन्य षड़यंत्रकारियों को पहचानकर कठोर कार्यवाही अमल में लाकर आवश्यक धाराओं में मुकद्दमा अ0सं0-287/25 थाना कोतवाली हाथरस में बढ़ोत्तरी कर रासुका लगाते हुए जेल भेजे अन्यथा की स्थिति में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल उक्त घटना के विरोध में देशव्यापी आन्दोलन को करने हेतु मजबूर होगा। हमारी मांगे इस प्रकार हैंः-
1. जुलूस के समस्त आयोजकों, संयोजकों एवं पदाधिकारी के विरुद्ध रासुका के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल जाना सुनिश्चित किया जाए।
2. जुलूस में राष्ट्रद्रोही गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध रासुका लगाई जाए।
3. आयोजक समिति ने जहां से झण्डा प्रिंट कराया है उस प्रिंटिंग प्रेस को भी तत्काल प्रभाव से सीज किया जाये। जिससे कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
4. उक्त जुलूस की स्वीकृति जनपद के अधिकारी के द्वारा जिस व्यक्ति को दी गयी थी तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजना सुनिश्चित करें।
5. इस प्रकार के जुलूस निकालने से पूर्व प्रशासन द्वारा समीक्षा सुनिश्चित की जाए।
6. इस प्रकार के जुलूस में राष्ट्रद्रोही शक्तियों की गतिविधियां सक्रिय रहती हैं उन पर निगरानी अति आवश्यक है।
7. जनपद में इस प्रकार के जुलूसों के मार्गों को छोटा किया जाना अनिवार्य है जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति पर रोक लगेगी।
8. ‘राष्ट्र चिन्ह जिहाद’ के अंतर्गत आतंकी संगठन द्वारा समाज में विद्रोह, धार्मिक स्थल की तोड़ फोड, हिंदू बस्तियों में मार काट, अराजकता फैलाने और आतंक करने की कुचेष्टा की आशंका को रोकने हेतु उनकी गतिविधियों पर गुप्त रूप से निगरानी का कार्य सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रवीन खण्डेलवाल, कैलाश कूलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, हर्षित, गौड़, अमरदीप, किशन भारती, अमित कुशवाह, दाऊदयाल वर्मा, विजय गुप्ता, अनमोल अग्निहोत्री, तरून शर्मा, चेतन यादव, लक्ष्मण दीक्षित, संजय गर्ग, शिवम शर्मा नगरिया, विवेक, आकाश, विशाल, तरून ठाकुर, कटहरा, प्रवीन, सुशील, अनुज, मोनू आदि उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू परिषद 9 सितंबर को निकलेगा तिरंगा सम्मान यात्रा

हाथरस।विश्व हिन्दू परिषद द्वारा मंगलवार को तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली जायेगी। तिरंगा सम्मान यात्रा 9 सितंबर को शाम 7.00 बजे स्थान शहीद पार्क डीआरबी कॉलेज आगरा रोड से विभिन्न बाजारों से होते हुए तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली जायेगी जिसमें घण्टाघर चौराहे पर उपजिलाधिकारी महोदय हाथरस को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

error: Content is protected !!