फाउंडेशन के हुआ भव्य शुभारंभ ,नवगठित पदाधिकारी यों को सौपे मनोनय पत्र
हाथरस। समाज की सेवा ही परम धर्म की भावना के साथ माँ पीताम्बरा सेवार्थ फाउण्डेशन (रजि०) का राधा अष्टमी के पावन दिवस पर भव्य शुभारम्भ हो गया। फाउंडेशन सनातन धर्म के प्रचार प्रसार सहित गरीबों को भोजन और जरूरमंदो की सेवा करेगा। फाउंडेशन के पदाधिकारियों को मनोनय पत्र भी सौपे गये। मेंडू गेट स्थिति माँ पीताम्बरा शक्ति पीठ पर प्रसादी का वितरण किया गया।
माँ पीताम्बरा सेवार्थ फाउण्डेशन के भव्य शुभारंभ कार्यक्रम मैण्डू गेट पुलिस चौकी स्थिति महाजन धर्मशाला में आयोजन किया गया। है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ पीताम्बरा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी डॉ बीपी सिंह ने कहा कि फाउंडेशन के माध्यम से समाज की सेवा कार्य एक अच्छी शुरूआत है। समाजिक संगठन राष्ट्रीय उन्नति की धुरी होती है। हम सभी समाज के लोग मिलकर माँ पीताम्बरा सेवार्थ फाउंडेशन के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करें तभी इस फाउंडेशन की सार्थकता होगी। उन्होंने सभी पदाधिकारीयों को बधाई देते हुये पूर्ण सहयोग का वादा किया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष पं० हिमांशु मिश्र ने कहा कि माँ पीताम्बरा की प्रेरणानुसार स्व० पं० रामकिशोर मिश्र एवं स्व० पं० श्री रमेशचन्द्र मिश्र की स्मृति में माँ पीताम्बरा सेवार्थ फाउण्डेशन का गठन किया गया है। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है। इसके साथ ही फाउंडेशन द्वारा अनाथ बच्चों के लिये शिक्षा की व्यवस्था कराना समय-समय पर प्रसादी और भण्डारे की व्यवस्था।क्षतिग्रस्त मन्दिरों को पुनः जीर्णोद्धार कराना करने के साथ पशुओं के लिये आहार व्यवस्था करना भी है।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के नव गठित कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनय पत्र सौपें गये। इस अवसर पर फाउंडेशन से जुड़ने के लिये बेबसाइट www.maapitambara.in भी लांच की गई।
कार्यक्रम के उपरांत माँ पीताम्बरा शक्ति पीठ पर प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माँ पीताम्बरा शक्ति पीठ के महंत हेमेंद्र मिश्र ने की तथा संचालन विवेक गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशु मिश्र ,उपाध्यक्ष नारायण लाल ,उपाध्यक्ष अनिल शर्मा , उपाध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय , उपाध्यक्ष विपिन बागड़ी , सचिव हेमेन्द्र कुमार ,संयुक्त सचिव रीनेश शर्मा ,कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र मिश्र ,वित्तीय सलाहकार मधुर बिंदल ,संगठन प्रमुख जितेन्द्र गौड़ ,प्रचार प्रमुख प्रबल पौरुष ,योजना संयोजक रंगेश शर्मा ,शिक्षा प्रमुख रोहित मिश्र ,महिला शशक्तिकरण बबिता वर्मा ,पर्यावरण प्रमुख वीरेंद्र माहौर ,युवा प्रमुख ऋतिक मिश्र ,कानूनी सलाहकार विजय मिश्रा ,तकनीकी सलाहकार रोहित अग्रवाल , संस्कृतिक सचिव अनिल शर्मा , मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर ,प्रवक्ता विवेक गुप्ता , स्वास्थ्य प्रमुख डॉ अजय गुप्ता , जिला अध्यक्ष हाथरस गौरव अग्रवाल , नगराध्यक्ष अशोक गोला आदि मौजूद रहे