हाथरस। भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी की तिरंगा यात्रा को लेकर एक कार्यशाला भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गौशाला रोड पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने की बैठक का संचालन महामंत्री कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, दिनेश शर्मा ,ने किया। मंचासीन अतिथियों में मंडल प्रभारी महेंद्र सिंह आचार्य कार्यक्रम संयोजक रमेश राजपूत थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री हरि शंकर राणा भूरा पहलवान मौजूद थे,
कार्यक्रम में महेंद्र सिंह आचार्य ने कहा की 12 तारीख को निकलने वाली तिरंगा यात्रा भव्य रूप से निकलनी चाहिए और उसमें कार्यकर्ताओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए।
हरिशंकर राणा भूरा पहलवान ने कहा कि पूरे शहर में झंडों का वितरण 12 तारीख से 14 तारीख के बीच में किया जाएगा और जिला कार्यालय से जितने झंडो की आवश्यकता होगी उतने उपलब्ध कराए जाएंगे, बैठक में श्री मुकेश सोनी जी एवं श्री रमेश राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किया
बैठक के अंत में मूलचंद वाष्र्णेय ने बताया की हाथरस के 17 शक्ति केंद्र हैं और उनमें कार्यक्रम संयोजक रमेश राजपूत सहसंयोजक नरेंद्र ग्रोवर, राजकुमार जैन कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, दिनेश शर्मा स्वयं में भी झंडा वितरण के कार्य में पूर्ण सहयोग करूंगा नगर के सभी राष्ट्र प्रेमियों से अनुरोध है कि सुबह अपने निवास पर झंडा लगाने के बाद साय कल 5:00 बजे झंडे को उतार कर रख दें। कार्यक्रम में इनके अलावा सर्वश्री अशोक गोला बबलू सोनिया नारंग अंकित गौड मनोज वर्मा मनोज शर्मा मोहित उपाध्याय रूपेश प्रजापति शुभम कुलश्रेष्ठ दीपक माहौर जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान भूपेंद्र सिंह इमरान कुरेशी विशेष कर्दम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।