गुरु पूर्णिमा पर ब्रज कला केंद्र और राष्ट्रीय कवि संगम ने किया सम्मान समारोह

हाथरस। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर साहित्यिक संस्था ब्रज कला केंद्र एवं राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नई धर्मशाला में आचार्य पार्वती वल्लभ जी महाराज के सम्मान में आयोजित किया गया। समारोह में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बोहरे, अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, श्याम सुंदर शर्मा (बंटी भैया), गोपाल चतुर्वेदी, विद्यासागर विकल, लक्ष्य वार्ष्णेय, कपिल नरूला, सुमित वार्ष्णेय, पंकज खंडेलवाल, राजू वार्ष्णेय, और विकास रावत जैसे साहित्यिक हस्तियों ने भाग लिया। सभी ने आचार्य पार्वती वल्लभ जी महाराज की शिक्षाओं और योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में साहित्य, कला और संस्कृति पर विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने गुरु वंदना के महत्व को बताया और साहित्यिक क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर कविता पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें स्थानीय कवियों और कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस समारोह ने न केवल संस्कृति और साहित्य के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ाया, बल्कि गुरु-शिष्य के अटूट रिश्ते को भी एक नई पहचान दी।

error: Content is protected !!