हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सेठ फूल चन्द बागला डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्षा श्वेता चौधरी ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए ।भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उठाये जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार एवं संस्थान द्वारा यह टेबलेट वितरण योजना शिक्षा की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। यह टेबलेट न केवल पढ़ाई में मदद करेगा, बल्कि छात्रों के अंदर नई सोच, नवाचार और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देगा।
पालिकाध्यक्षा ने सरकार व संस्थान का हृदय से धन्यवाद देते हुये कहा कि उन्होंने छात्रों की शिक्षा को प्राथमिकता दी और इस योजना को साकार किया। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं ।
इस दौरान मंच पर पूर्व सांसद राजेश कुमार दिवाकर , प्राचार्य प्रो० डॉ० महावीर सिंह छोंकर , डॉ एम० पी० सिंह , शम्मी गौतम , संचालक डॉ० के० एन० त्रिपाठी उपस्थित रहे ।