हाथरस।भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के पदाधिकारियों ने किसानों को सिचाई के लिये 10 घंटे बिजली की मांग की है। 10 घंटे बिजली नही मिलने पर बिजली ऑफिसों में ताला बंदी की चेतावनी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण मंडल हाथरस कार्यालय पर अधीक्षण अभियंता हाथरस की गैर मौजूदगी में विश्वेंद्र चौहान ( अधिशासी अभियंता )को ज्ञापन देकर स्पष्ट रूप से चेतावनी दे दी गई है कि किसानों को सिंचाई के लिए हो रही विद्युत आपूर्ति को हरहाल में चालू कराए अन्यथा धर्मेंद्र चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के द्वारा साफ साफ अल्टीमेटम दिया गया की या तो 30अप्रैल तक 10:00घंटे किसानों को सिचाई के लिए विद्युत सप्लाई सुचारु कर दी जाये अन्यथा सभी सादाबाद हाथरस तहसीलों के बिजली घरों पर ताला बंदी कर दी जाएगी जिसके जुम्बेवार स्वयं विद्युत विभाग हाथरस होगा। साथ में रवेन्द्र प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तरप्रदेश, हरेंद्र रावत प्रदेश संगठन मन्त्री, मेंबर किसान नेता, शैलेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष हाथरस, डॉ. सोनू जिला उपाध्यक्ष हाथरस सहित काफ़ी संख्या में किसान मौजूद रहें ।