श्री रामबाग इंटर कॉलेज में मनाई गई संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेड‌कर की 135 वीं जयन्ती

हाथरस।श्री रामबाग इण्टर कालेज में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 135 वीं जयन्ती बड़ी हर्षउल्लास के साथ मनायी गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब व भारतमाता के छवि चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। विधालय के अध्यक्ष श्री कमल प्रकाश वर्मा ने बाबा साहब के संघर्षो को बताते हुए देश और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। और उनके बताये हुए मार्गों पर चलने के लिए सभी छात्रों एवं शिक्षकों और अन्य लोगों को प्रेरित किया। प्रबन्ध समिति के अन्य पदाधिकारियों रमेश कूलवाल, ओमप्रकाश बागड़ी, ओमप्रकाश वर्मा (कलसा वाले), मदनलाल भगतजी ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्री शिवकुमार शर्मा ने सभी को सम्बोधित करक कार्यक्रम का समापन किया। मंच का संचालन योगेश बागड़ी ने किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश (मार्केट वाले), राजकुमार वर्मा, महेश वर्मा एवं शिक्षक श्री योगेन्द्र वाष्ण्रेय, श्याम हरी कौशिक, बाचाराम, हेमलता शर्मा, कामना कुलश्रेष्ठ, रुपेन्द्र शर्मा, राजकुमार सिंह, पवनेन्द्र यादव, राजीव कुमार, दीपेश तिवारी, कृष्णकुमार, विमलेश, अनुज लुचरा, सीन प्रकाश शर्मा एवं चन्दन सिंह, रामनाथ, लालाराम आदि उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!