हाथरस। पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के साथ भाजपा के पूर्व सांसद राजेश दिवाकर एवं भाजपा के कार्यकर्ता व सभासदगणों के साथ मनाई संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती”
आज वसुन्धरा एन्क्लवे स्थित अपने केम्प कार्यालय पर संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। जहां पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही बाबा साहेब की जयंती के शुभ अवसर पर मिठाई वितरण की
मीडिया के माध्यम से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को याद किया। जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
बाबासाहेब ने जीवन की शुरुआत बहुत कठिन परिस्थितियों में की। एक अछूत परिवार में जन्म लेने के कारण उन्हें भेदभाव, अपमान और सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने शिक्षा को अपना हथियार बनाया और कहा –
“शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।”
डॉ. अंबेडकर ने न केवल खुद को शिक्षित किया, बल्कि देश की आत्मा को भी शिक्षित करने का काम किया। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे विश्वविख्यात संस्थानों से उच्च शिक्षा प्राप्त की और भारत लौटकर समाज सुधार के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर सभासद दल के नेता अतुल चौधरी, सभासद राकेश कुमार, सभासद अभिषेक राज, सभासदपति सुनील कुशवाह, सभासदपति पवन दिवाकर, सभासद अशोक गोला, सभासद नपेंद्रवीर सिंह, सभासदपति आजाद, सभासद सूरज माहोर, सभासद दिनेश कुमार (नन्ने), पूर्व सभासद नारायण लाल, पूर्व सभासद विशम्बर सिंह यादव, कृष्णा माहोर, रोहित माहोर, सनी माहोर, लखमी चन्द्र माहोर, राहुल शर्मा (पतंजलि वाले), पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चौधरी चन्द्रवीर सिंह, प्रधान चौधरी शिवकुमार, संतोष दिवाकर, शशिकांत सिंह, सहित आदि जनों की उपस्थिति रही।