सपा नेता रामनारायण काके ने बाबा साहब बी आर अम्बेडकर को अर्पित किये श्रद्धा सुमन

हाथरस।समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी में सदस्य रामनारायण काके ने अपने आवास मोहल्ला गड्ढा निकट रोडवेज बस स्टैंड पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 135 वी जन्म जयंती मनाई गई इस उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी व बाबा साहब के चित्र पर माला व पुष्प अर्पित किए इस कार्यक्रम में रामनारायण काके ने कहा है कि अपने दलित पिछड़ा मूवमेंट को बढ़ाने के लिए बाबा साहब ने संविधान सभा मैं अध्यक्ष पद पर रहते हुए दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक के अधिकारों का संविधान में जगह दी और शिक्षा का समान अधिकार दलित को आरक्षण का लाभ मिले उनकी आर्थिक स्थिति सुधारे क्योंकि आज देश और प्रदेश के हालत गंभीर है उसको देखते हुए हमें अपने बच्चों नौकरी और पढ़ाई को और अपने अधिकारों को जागरूक करना है कवि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने कहा है कि संघर्ष करो संगठित रहो आगे बढ़ो आज उनकी वजह से आई ए एस आईपीएस पीसीएस ग्राम प्रधान जिला पंचायत एमएलए एमपी जैसे पिछड़ी दलित समाज के लोग ऊंचाइयों पर बढ़ रहे हैं पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद साहब ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला इसी क्रम में अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हाजी नवाब हसन ने माननीय अखिलेश जी के द्वारा बाबा साहब के बने हुए संविधान को बचाने के लिए सभी को आगे आने को कहा चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहां है कि पिछड़ों का हक मारा जा रहा है उनके साथ भेदभाव आरक्षण शिक्षा में पीछे अकेला जा रहा है नौकरी नहीं दी जा रही की जा रही है इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष ताराचंद कुशवाहा विजयपाल दिवाकर डोरी लाल जाटव मंगल सिंह जाटव आजाद कुरेशी पिंटू दिवाकर अशोक दिवाकर दिनेश भारती गोरी भूरी सिंह लालाराम साहसी नेपाल प्रजापति भोला भारती एडवोकेट मोहित कश्यप सीताराम सविता लखन चौधरी पहलवान आदि लोग साथ थे तथा इस कार्यक्रम का संचालन डॉ राधेश्याम रजक ने किया।

error: Content is protected !!