हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा महावीर शाखा, मंडी समिति में आयोजित शाखा के वार्षीकोत्सव के अवसर पर शाखा के स्वयंसेवकों ने भव्य एवं सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक मनोज अग्रवाल ने कहा कि संघ का कार्य निरंतर चलने वाला ईश्वरीय कार्य है और शाखाएं हिन्दू समाज की शक्ति का केंद्र बिंदु है, इन शाखाओं के माध्यम से ही मजबूर राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। और भारत आज जिन समस्याओ से जूझ रहा है उन सब का समाधान संघ की शाखा है. संघ के शताब्दी वर्ष में कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ पंच परिवर्तन के कार्यक्रम में लगा हुआ है, जिससे समाज में सामाजिक समरसता का भाव जगे..
कार्यक्रम से पूर्व शाखा के सव्यसेवकों ने पूर्ण गणेश में योग, व्यायाम,खेलकूद आदि का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के आरंभ में उमाशंकर गुप्ता ने महावीर शाखा द्वारा पूरे वर्ष भर में किए गए कार्यों का उल्लेख किया. इस अवसर पर संघ के जिला प्रचारक रवि प्रकाश ,सह विभाग कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,शाखा कार्यवाहक रवि , मुख्य शिक्षक आर्यन , मनोज अग्निहोत्री , प्रबल , अमन बंसल आदि सभी ने कार्यक्रम को सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, प्रार्थना के उपरांत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।