ऑपरेशन मिशन लंगड़ा: एसओजी टाम, एंटी थेफ्ट स्क्वायड व सहपऊ पुलिस ने लूट की घटनाओं में थे वांछित
कब्जे से चारअवैध तमंचा , पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व लूटी हुई एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद
हाथरस। 23 मार्च को वादी द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नगला तलफी के पास रोड पर से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है तथा दिनांक 31मार्च को वादी द्वारा थाना सहपऊ पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि खौंडा रोड पर खडी एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर ली गयी है व दिनांक 02 अप्रैल को वादी द्वारा थाना सहपऊ पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बुढाइच बम्बा के पुल के पास खडे एक व्यक्ति से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा उसका मोबाइल फोन छीन कर ले गये है व दिनांक 02 अप्रैल को वादी द्वारा थाना सहपऊ पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि परसौरा बम्बा के पास खडी एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा चोरी ली गयी है । उक्त घटनाओ के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन व थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये । उक्त घटनाओ का गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजवी नाथ सिन्हा द्वार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर लूट की घटनाओं का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा एसओजी, एंटी थेफ्ट स्क्वायड टीम को भी लगाया गया था । टीमों द्वारा घटनाओं के अनावरण हेतु संभावित प्रयास किए जा रहे थे । जिसके क्रम में दिनांक 2 अप्रैल को रात्रि में एंटी थेफ्ट स्क्वायड टीम व थाना सहपऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे उक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले एक बदमाश सूरजपाल को पुलिस मुठभेड के उपरांत गिरफ्तार किया गया था अभियुक्त सूरजपाल से पूछताछ के उपरांत साक्ष्य संकलन से अभियुक्त राजा उर्फ शिवा पुत्र रोहन सिंह व भावेश पुत्र रोहित का नाम प्रकाश मे आया था ।* जिसके उपरांत उक्त अभियुक्तगण वांछित चल रहे थे । उक्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 25,000-25,000/- का इनाम घोषित किया गया था । पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था । जिसके क्रम मे पुलिस टीमों को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सहपऊ क्षेत्रांत्रगत मटपुरा गांव की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे है। उक्त सूचना पर चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम, एंटी थेफ्ट स्क्वायड टीम व थाना सहपऊ पुलिस की पिहुरा बम्बे के पास दो बदमाश राजा उर्फ शिवा व भावेश से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्तगणों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये है। जिनके नाम पते राजा उर्फ शिवा पुत्र रोहन सिंह राजपूत निवासी ग्राम परसौली थाना चंदपा, भावेश पुत्र रोहित निवासी ग्राम मांगरु थाना सादाबाद जनपद हाथरस है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्तो को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । जिनके कब्जे से चार अवैध तमंचा 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस व लूटी हुई एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ के उपरांत अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उनके द्वारा बीते 10-12 दिनो मे जनपद मे थाना सिकंद्राराऊ,थाना हाथरस जंक्शन,थाना सादाबाद सहित कुल 06 घटनाएं कारित की है । तथा इनके द्वारा दिनांक 18 मार्च को थाना सूरजकुंड,फरीदाबाद हरियाणा मे शराब विक्रेता के यहाँ भी लूट की घटना कारित की गयी थी ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार एंटी थेफ्ट स्कवाड टीम मय टीम, प्रभारी एसओजी टीम धीरज गौतम मय टीम , थाना प्रभारी सहपऊ ललित कुमार शर्मा मय टीम थाना सहपऊ जनपद हाथरस है।