श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं नशे के विरुद्ध संकल्प कार्यक्रम के तहत विश्व हिन्दू परिषद-बजरंगदल ने किया विधालयो में सम्पर्क

हाथरस। हनुमान जन्मोत्सव (12 अप्रैल) को बजरंग दल द्वारा पूरे ब्रज प्रांत में युवाओं में बढ़ते हुए नशे के कारण आज जो परिवार व राष्ट्र को नुकसान हो रहा है,वह चिंतनीय है।
इसके निमित्त श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं नशे के विरुद्ध संकल्प कार्यक्रम के निमित्त आज विहिप-बजरंगदल ने नगर के विधालयो में सम्पर्क किया। ओर विधालयों में हनुमान चालीसा पाठ तथा सभी को संकल्प दिलाने का आग्रह किया।
नशा देश की युवा पीढ़ी को दल-दल की ओर ले जा रहा है यदि युवाओं को नाश करने से ना रोका गया तो देश का भविष्य बचा पाना मुश्किल हो जाएगा।
ऐसा होने से देश विरोधी शक्तियां देश को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
हमें मिलकर नशे के खिलाफ जंग लड़नी होगी। नशे के खिलाफ युवा पीढ़ी को जागरूक करना होगा।
नशे के विरुद्ध युवाओं को जाग्रत करने हेतु इस महायज्ञ में आप सभी जुड़े।
एक साथ एक समय प्रातः 9:00 बजे हनुमान जन्मोत्सव (12 अप्रैल) को अपने अपने स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करे।
इस निमित्त कपिल जिला संगठन मंत्री-विहिप,दीप्ती वार्ष्णेय जिला उपाध्यक्ष-विहिप,कैलाश कूलवाल जिला उपाध्यक्ष-विहिप,गोपाल कृष्ण शर्मा जिला उपाध्यक्ष-विहिप,प्रवीण खंडेलवाल जिला मन्त्री-मंत्री-विहिप उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!