न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति ने बौहरे वाली देवी पर किया प्रसाद वितरण

हाथरस। न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति द्वारा रामनवमी के पावन पर्व पर बौहरे वाली देवी मुरसान गेट पर प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ जिसमें देवेंद्र सिंह तोमर, जोगिंदर सिंह सिकरवार प्रदेश अध्यक्ष अ.भ.क्षत्रिय महासभा, हरीश सेंगर जिला मंत्री भाजपा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया और उनका समस्त संस्था टीम द्वारा उनका माल्यार्पण कर और पटका पहनाकर एवं संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया!जिस कार्यकम में दीपक पौरूष राष्ट्रीय अध्यक्ष,पवन सारस्वत राष्ट्रीय महासचिव,धीरज पांडे राष्ट्रीय जिला प्रभारी, रनसिंह सिसोदिया जिला अध्यक्ष,मनीष उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह पौरूष जिला संरक्षक, प्रमोद कुमार जिला कोषाध्यक्ष, राजकुमार सिंह जिला महासचिव,ओमवीर सिंह जिला सचिव, पवन कुमार जिला सचिव, राजेश पौरूष,राहुल कुमार, मोहन लाल दुबे,खन्नाअंकल, शिवा पौरूष, विकाश उपाध्याय, किशोर शर्मा एडवोकेट, गुड्डू पौरूष, अमित पौरूष, कन्हैया पौरूष, अभिलाष उपाध्याय, कपिल कुमार, नीरज, आकाश तोमर, डोली भारद्वाज, योगेश शर्मा,एवं अन्य जन उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और आगे इसी प्रकार भविष्य में ऐसे कार्यक्रम कराने की इच्छा प्रकट की अंत में जिला अध्यक्ष द्वारा सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया गया जगत जननी माता रानी के जयदीप के साथ समारोह को अंतिम रूप प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!