10 दिवसीय महोत्सव में भक्ति एव संस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
हाथरस। हरिगढ़ रोड स्थित ब्रजद्वारदेहरी के प्राचीन मन्दिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर 10 अप्रैल से 59वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन होगा। 10 दिन तक चलने वाले महोत्सव में विभिन्न भक्ति एव संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव की सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मंदिर के पुजारी दिनेश गुरू ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस बर्ष भी मंदिर पर वार्षिक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। महोत्सव का शुभारंभ 10 अप्रैल को होगा। 20 अप्रैल को महोत्सव का समापन होगा। 10 दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द भक्त ले सकेंगे। महोत्सव के दौरान अलग अलग प्रकार के झूले भी लगेंगे वहीँ खानपान भी दुकाने भी लगेगी। 12 अप्रैल को श्री हनुमानजी महाराज जन्मोत्सव पर बधाई उत्सव होगा। भव्य फूल बंगला व छप्पन भोग के दर्शन होंगे साथ ही सुंदरकांड का आयोजन भीबकीय जा रहा है। मंदिर के पुजारी दिनेश गुरू ने सभी धर्मप्रेमी जनता जनार्दन अपील करते हुये कहा कि प्रति दिन महोत्सव में पधारकर हनुमानजी महाराज के दर्शन कर कार्यक्रमों का आनंद लें।