हाथरस। श्री रामनवमी के अवसर पर भारत विकास परिषद,संस्कार शाखा द्वारा अपना घर आश्रम पर एक विशाल कन्या लंगूरा पूजन कार्यक्रम का सुंदर एवं भव्य आयोजन किया गया. जिसमें संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से 271 कन्या व लागूरों का प्रसादी वितरण, पूजन एवं उपहार वितरण करके उनको श्रदा पूर्वक विदा किया गया.
यह कार्यक्रम संस्कार शाखा हाथरस द्वारा आयोजित किया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष सौरव अग्रवाल, सचिव अंकुल जैन, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा संस्था के संस्थापक श्री मनोज अग्रवाल राया वाले, महिला संयोजका सीमा वार्ष्णेय, विशेष सहयोगी अंजली बंसल, कार्क्रम निर्देशक मेघा राठी, रेनू अग्रवाल, मिथलेश वार्ष्णेय, मालती वार्ष्णेय, खुशबु जैन, शिल्पी अग्रवाल, नीतू अग्रवाल द्वारा उपस्थित कन्याओ, लंगूरो को तिलक लगाकर उनकी पूजा की गई उसके उपरांत उनको आकर्षित गिफ्ट, नमकीन में मिठाई के पैकेट वितरीत किए गए. बच्चों ने भगवान श्री राम और दुर्गा मां की जयकारे लगाए. महिला सदस्य द्वारा आयोजित इस दिव्य उत्सव में जितेंद्र बंसल, देवेन्द्र वार्ष्णेय, विकास अग्रवाल, मदन मोहन वार्ष्णेय उपस्थित रहे साथ ही संस्कार शाखा के सदस्यों द्वारा अपने नवनिर्वाचित प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विजय कृष्ण गर्ग जी, व विशिष्ट अतिथि श्री चमनेश राजपूत का का माल्यार्पण कर के अभिनंदन किया गया कार्यक्रम बहुत ही सुंदर और सराहनीय रहा, इस अवसर पर संस्था के सदस्य श्री मोहित अग्रवाल व श्री देवेन्द्र वार्ष्णेय, गोपाल धाम ने अपना घर आश्रम की आजीवन सदस्य्ता ग्रहण कर ग्यारह गयारह हजार रूपये का सहयोग प्रदान किया।