सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आवेदन करें दिव्यांग

हाथरस । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी स्मृति गौतम ने जनपद हाथरस के ऐसे समस्त दिव्यांगजनों (किसी भी उम्र के हों) को सूचित किया है कि जिनको गत तीन वर्ष या उससे अधिक समय से सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, व्हीलचेअर, बैसाखी, श्रवण यंत्र वॉकिंग स्टिक, ब्लाइण्ड स्टिक, वॉकर उपकरण आदि प्राप्त नहीं हुये हों, जिनकी मासिक आय ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू0-46080/- एवं शहरी क्षेत्र की 56460/-रू0 से अधिक न हो एवं दिव्यांगता 40 प्रतिशित से कम न हो के आवेदन पत्र ऑन लाइन DIVYANGJANUP.UPSDC.GOV.IN आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र के साथ वॉंछित प्रमाण पत्र सलंग्न करते हुये ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजन अपने खण्ड विकास अधिकारी तथा नगरीय/शहरी क्षेत्र के दिव्यांगजन अपनी तहसील/टाउन एरिया के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी की आवेदन पत्र पर उपकरण सम्बन्धी स्पष्ट संस्तुति सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय, विकास भवन, कक्ष सं0-104, हाथरस में जमा करायें।
आवश्यक प्रमाण पत्र- दिव्यांग प्रमाण पत्र (UDID CERTIFICATE), आय प्रमाण पत्र (आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/उपजिलाधिकारी/जिलाधिकारी एवं 18 वर्ष से कम आयु के दिव्यांगजनों हेतु अभिभावक का आय प्रमाण पत्र मान्य हैै), आधार कार्ड, एक रंगीन फोटो, आवेदन पत्र पर उपकरण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र।
————————————————————–

error: Content is protected !!