शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुँचाने एवं लाभार्थी का आवेदन न होने की दशा में आवेदन कराते हुए सत्यापन कर लाभाविंत करने के निर्देश दिए।
नियमाुनसार मौके पर चकरोड को कायम कराने के साथ ही अस्थाई कब्जों को तत्काल खाली कराना सुनिश्चित करें।
हाथरस । सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ तहसील सासनी में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौका मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए।
सासनी तहसील सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होने समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को लंबित न रखा जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही उन्होंने ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी/कर्मचारी फील्ड में कार्यरत में वह ग्रीष्म ऋतु में बढते हुए तापमान के दृष्टिगत अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने एवं आम जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद और पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं। हर जरूरतमंद और पीड़ित की समस्या का समाधान समयबद्व एवं शिकायत का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचाार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे कि छूटे/पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके और योजनाओ ंका लाभ ले सकें।
सासनी समाधान दिवस में 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अलावा हाथरस तहसील में कुल 75 शिकायतों में 05 शिकायत, सादाबाद तहसील में कुल 56 शिकायतों में से 04 तथा सि0राऊ तहसील में कुल 40 शिकायतों में से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र/जरूरतमंद व्यक्तियों को त्वरित रूप से दिये जाने हेतु तहसील दिवस के मौके तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
तहसील समाधान दिवस की मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी हाथरस, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सासनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत/सिचाई/जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–