हाथरस। कोठी बेलन शाह माहौर धर्मशाला हाथरस में सेवा भारती द्वारा संचालित झलकारी बाईं बाल संस्कार केन्द्र पर हाथरस में कोरी समाज की गौरव अमर शहीद वीराना झलकारी बाई का 194 वा जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती डौली माहौर क्षेत्रीय मंत्री ब पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हाथरस ने उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर डौली माहौर ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा झलकारी बाई एक महान् देश भक्त कोरी समाज की महिला थी जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान न्योछावर कर दी आज के दिन हम सभी को उनको शत शत नमन करते हैं जिन्होंने कोरी समाज का सिर ऊंचा किया है इस अवसर पर श्री बंशी पंडित , सेवाभारती नगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल नानक चन्द माहौर मुबीन ख़ान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में पवन सुमन धर्म वीर माहौर मानेंद्र माहौर शिक्षिका दीपिका माहौर कन्हैया वार्ष्णेय सभी ने उनके तस्वीर पर पुष्य अर्पित कर श्रद्धांजली दी झलकारी बाईं अमर रहे भारत माता की जय के नारे लगाए संचालन बासुदेव माहौर एड, ने किया