हाथरस। दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड क्रिकेट स्टेडियम में क्षेत्रीय कार्यालय आगरा एवं क्षेत्रीय कार्यालय बांदा के बीच दूसरे चरण का क्रिकेट मैच संपन्न हुआ । जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय आगरा ने बांदा को 64 रन से हराकर विजय प्राप्त की।
सबसे पहले आगरा से पधारे मुख्य अतिथि आर्यावर्त बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर. के.त्रिवेदी को खेल प्रतिनिधि आशीष गर्ग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया , मैच की शुरुआत में सहायक महाप्रबंधक आर. के.त्रिवेदी का दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कराया गया उन्होंने दोनों टीमों को संबोधित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तत्पश्चात टॉस करवाया और अपनी शुभकामनाएं दीं l
आगरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आगरा ने 20 ओवर में 189 रन बनाए और बांदा को जीतने के लिए 190 रन का लक्ष्य दिया , आगरा से खेलते हुए बल्लेबाज गौरव शर्मा ने 72 रन की शानदार पारी खेली । इसके पश्चात 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांदा की पूरी टीम 20 ओवर में 125 रन ही बना पाई तथा आगरा ने यह मैच 64 रन से जीत लिया और तृतीय चरण के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया ।
हाथरस के पूर्व खेल प्रतिनिधि संजीव कुमार विश्नावत और आगरा के खेल प्रतिनिधि आशीष गर्ग ने सभी आमंत्रित दर्शकों और स्टाफ कर्मचारियों का खिलाड़ियों के लिए शुभकामना एवं प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया l