उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा संघ एवँ कार्यालय स्टाफ ने स्वागत सम्मान के साथ दी बधाई
हाथरस। जनपद के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद कुमार के अपर निदेशक ग्रेड 2 के पद पर पदोन्नति के उपलक्ष्य मे उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा संघ जनपद इकाई हाथरस एवं कार्यालय स्टाफ की और से हर्षउल्लास के साथ भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार ने सभी को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप सभी के स्नेह एवँ सहयोग व प्रेम हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी के बीच परिवार से माहौल मिला। मै आशा करता हूँ कि आप विभाग के कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवँ लगन के साथ कार्य करते हुये जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ गोपाल सिंह, महामंत्री डॉ कैलाश चन्द्र, डॉ सतीश यादव, डॉ प्रतिभा सचान आदि मौजूद रहे।