हाथरस। हानि ट्रैप के जरिये लोगो को फंसा कर धन उगाई कण्व वाले गिरोह का पुलिस ने राजफाश किया है। एक महिला सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नयागंज थाना कोतवाली नगर जनपद हाथऱस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि उसकी आरोपी योगेंद्र कुमार से दोस्ती थी । योगेंद्र ने दिनांक 27.10.2024 को उसको अपने घर बुलाया । जब वह उसके घर पर पहुँचा तो वहाँ पर एक महिला अपनी भतीजी के साथ पहले से मौजूद थी । तथा उनके द्वारा वादी को विश्वास मे लेकर वादी की एक अश्लील वीडियो बना ली और उससे 06 लाख रुपये की मांग करने लगे । उक्त सूचना पर वादी कि लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथऱस के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था । एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम मे गठित टीमो के कठिन परिश्रम व अथक प्रायासोपरांत टेक्निकल ऐड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन के तहत आज दिनांक 17.11.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जनता के व्यक्तियों को अपने जाल में फसाकर उन्हे बलात्कार के झुठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर धन की उगाही करने वाले 01 महिला सहित 03 अभियुक्तों को आवास विकास कालोनी सैनिक बिल्डिंग मैटेरियल के पास पडे खाली प्लाट के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 03 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी( सैमसंग, वीवो व ओपो ) बरामद हुए है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि उसके पति कलुआ करीब 05 वर्ष से कैंसर रोग से पीडित थे । उसी समय उसकी मुलाकात एक शादी में योगेन्द्र सिंघानिया से करीब 04 वर्ष पहले हुई थी । योगेन्द्र सिंघानिया गारमेन्ट की फैक्ट्री में नौकरी करता है और जरुरत पडने उससे पैसो की भी मदद ले लेती थी । वर्ष 2021 मे उसके पति कलुआ की मृत्यु हो गयी थी । इसके बाद उसने एक व्यक्ति परमानन्द से शादी कर ली और योगेन्द्र लगातार सहयोग करता रहा । योगेन्द्र ने उसकी मुलाकात अमित गर्ग से करायी । उसने व योगेन्द्र ने तथा परमानन्द ने योजना बनाकर अमित गर्ग को दिनांक 27/10/24 को योगेन्द्र के घर तरफरा बुलाया । जब अमित गर्ग आ गये तो मैने अपनी भतीजी से अमित गर्ग की बात करायी हम तीनो ने अमित गर्ग को भतीजी के साथ एक कमरे में भेज दिया । उस समय जब दोनो आपस में सम्बन्ध बनाने लगे तो मैने छिपकर विडियो बना ली और वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर हम लोगो ने 05 लाख रुपये की मांग की, न देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी ।
अभियुक्तों का एक हनी ट्रैप गिरोह है, जिसका मास्टर माइंड योगेन्द्र सिंघानिया है। अभियुक्तगण अपनी महिला मित्रों से जनता के व्यक्तियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर उन्हें बलात्कार के झूँठे मुकदमे में फंसाने की धमकी व डरा धमकाकर भयभीत कर अवैध धन की उगाही करते हैं।
पकड़े गए अभियुक्त परमानन्द दीक्षित पुत्र जीवन लाल नि0- खोदुआ थाना मुरसान जिला हाथऱस , योगेन्द्र सिंघानिया पुत्र विष्णु नरायन नि0- गली न0- 1 शिव कांलैनी थाना कोतवाली सदर जनपद हाथऱस एवँ एक अभियुक्ता के खिलाफ मु0अ0सं0 349/2024 धारा 308(6)/3(5)/351(2)/351(3) बी0एन0एस0 (389/34/506 भादवि) थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों केपास 03 मोबाइल (ओपो F-21S प्रो ग्रे कलर,वीवो V- 29 ब्लैक कलर, सैमसंग गैलक्सी A-13 ब्लैक कलर ) प्राप्त हुये है।