लोरियल के द ब्यूटी हब का सदर विधायक ने किया फीता काटकर उद्धघाटन

हाथरस। लोरियल द ब्यूटी हब का आज शुभारंभ हो गया। महिला एवं पुरुषों को बाहर जाने की आवश्यकता नही है अब एक ही स्थान पर हेयरस्टाइल कटिंग , ब्राइडल मेकअप ,स्कीन सुंदरता के लिये ट्रीटमैंट के साथ साथ सुंदरता निखार भी मिलेगा। अलीगढ़ रोड पर शुरू हुये नामचीन कम्पनी लोरियल का दा ब्यूटी हब का सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्यूटी हब की मालिक डॉ ऊषा पाठक ने सदर विधायक का शोल उड़ाकर एव भगवान कृष्ण का चित्र भेंट कर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में पधारे भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द वार्ष्णेय का सक्षम पाठक ने स्वागत एव सम्मान किया।
इससे पूर्व दा ब्यूटी हब की मैनेजमेंट ने विधिवत पूजा अर्चना की। दा ब्यूटी हब पर सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा विश्व प्रसिद्ध ब्यूटी आइटम के साथ संतोषजनक कार्य होगा। इस हब पर महिला एवं पुरुषों के लिये अलग अलग स्थान बनाये गये है।
इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक रवि ,नगर प्रचारक शिवम, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य , पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्म, राज प्रधान बघना , सुनीता आर्य , भव्या पाठक ,अनु विमल , सुनीता वर्मा , सुचेता जॉन , राजीव अग्निहोत्री ,गौरव प्रधान गंगचोली , सागर शर्मा , आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!